अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में अवैध निर्माण व अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही मामला सामने आया है जब अतिक्रमणकारियों ने लोगों की प्यास बुझाने वाले नौले के आसपास की खाली भूमि व क्रिया स्थल पर अतिक्रमण कर उसमें भवन निर्माण के लिए पिलर खड़े कर दिए। पालिका ने मौके पर पहुंचकर पिलर तोड़ डाले और अतिक्रमण हटाया। पालिका के अनुसार नरसिंहबाड़ी में तुलारामेश्वर नौले व इसके समीप स्थित क्रिया स्थल की खाली भूमि पर कुछ लोगों ने अक्रिमण कर वहां भवन निर्माण के लिए पिलर खड़े कर दिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पालिका ने पूर्व में अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया लेकिन उन्होंने इस पर कोई गौर नहीं किया और भवन निर्माण चलता रहा। शनिवार को पालिका की टीम मौके पर पहुंची और सीमेंट के पिलर व दीवारें तोड़ दी। नगर पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी ने कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी, बसंत बल्लभ पांडे, हिमांशु कांडपाल, कैलाश, सतीश, चंदन लाल आदि शामिल रहे।
अल्मोड़ा में क्रिया स्थल पर भवन निर्माण को डाल दिए पिलर, पालिका ने तोड़े
RELATED ARTICLES