Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डशिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादल, पदोन्नत 12 को जिला शिक्षा...

शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादल, पदोन्नत 12 को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर मिली तैनाती

प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए गए। उप शिक्षा निदेशक के पद पर पदोन्नत 12 अधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई। सचिव शिक्षा रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।आदेश के अनुसार अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट को इसी पद पर निदेशालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इसके अलावा अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं अजय नौडियाल को अपर शिक्षा निदेशक सीमेट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेशरी कुमार गुप्ता को प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत जितेंद्र सक्सेना को विभिन्न योजनाओं के संचालन के लिए उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान के पद संबद्ध किया गया। उप निदेशक एवं प्रभारी प्राचार्य डायट रुड़की दिनेश लाल शाह को अग्रिम आदेशों तक उप निदेशक एससीईआरटी के पद संबद्ध किया गया। उप शिक्षा अधिकारी जाखणीधार टिहरी धनवीर सिंह को उप शिक्षा अधिकारी लक्सर पद पर तैनाती दी गई।
उप शिक्षा निदेशक पद पदोन्नत शिव प्रसाद सेमवाल को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़, रमेश चंद्र पुरोहित को डीईओ माध्यमिक शिक्षा चंपावत का अतिरिक्त प्रभार, प्रदीप कुमार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देहरादून का अतिरिक्त प्रभार, आशुतोष भंडारी को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार, धर्म सिंह को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा चमोली की जिम्मेदारी मिली है।इसके अलावा राय सिंह रावत को उप निदेशक एससीईआरटी, उमा पंवार को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अल्मोड़ा का अतिरिक्त प्रभार, अत्रेश सयाना को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा, अशोक कुमार गुसाईं को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा चंपावत, राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल को प्राचार्य डायट अल्मोड़ा, कमला बड़थ्वाल को उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, हरक राम कोहली को प्राचार्य डायट डीडीहाट पिथौरागढ़, दलेल सिंह को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा बागेश्वर, नागेंद्र बत्र्वाल को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल, राजवीर सिंह को डीईओ माध्यमिक शिक्षा हरिद्वार के पद तैनात किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments