Monday, February 3, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून बना कबड्डी का चैंपियन

देहरादून बना कबड्डी का चैंपियन

हल्द्वानी। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति पुरुष ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच देहरादून की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में रुद्रप्रयाग को 11 प्वाइंट से हराया। बृहस्पतिवार को पहला सेमीफाइनल मैच रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के बीच खेला गया। रुद्रप्रयाग की टीम ने 44-24 से यह मैच जीता। दूसरा सेमीफाइनल देहरादून और ऊधमसिंह नगर के बीच हुआ। देहरादून की टीम इसमें 49-11 विजयी प्राप्त हुई। फाइनल रुद्रप्रयाग और देहरादून के बीच खेला गया। देहरादून की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44-33 से यह मुुकाबला जीतकर फाइनल पर कब्जा किया। राज्य की सात टीमों ने इसमें भाग लेते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन, जिला क्रीड़ा अधिकारी राशिका सिद्दीकी, उप क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जुबैर अहमद, गोविंद लटवाल, त्रिलोक जीना, विमला रावत, आनंद सिंह, नवीन पंत, विनय जोशी, राजेंद्र सिंह नेगी, गौरव उपाध्याय, संदीप ,सालिनी आर्य, जीवन बिष्ट, विमल पांडे, अजय पटेल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments