हल्द्वानी। राज्य कर विभाग (जीएसटी) विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान हल्द्वानी आजाद नगर में विक्रेता और शक्तिफार्म में तंबाकू सप्लायर के खिलाफ कार्रवाई की है। बिलों में गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों का 4.50 लाख रुपये का चालान काटा गया। लेन-देने से संबंधित खाते सीज कर जांच शुरू कर दी है। राज्य कर विभाग की डिप्टी कमिश्नर स्मिता ने बताया कि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देशन पर तंबाकू और लकड़ी कारोबारियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बृहस्पतिवार को सितारगंज से आ रहे ट्रक को पकड़कर चेकिंग की गई। ट्रक में बीड़ी-सिगरेट आदि लदा हुआ था। चालक ने जो दस्तावेज दिखाए उसमें अलग-अलग लोगों के नाम के बिल कटे हुए थे जबकि यह हल्द्वानी में एक ही व्यवसायी के पास जा रहे थे। इसी बीच एक टीम को शक्तिफार्म स्थित तंबाकू सप्लायर के यहां छापा मारने के लिए रवाना किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने पर दोनों के खाते सीज कर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार बड़ी फर्म रडार पर है। टीम में असिस्टेंट कमिश्नर दीपक कुमार, पूरन सिंह, सतीश कुमार आदि थे।
जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने मारे छापे, 4.50 लाख का जुर्माना
RELATED ARTICLES