बागेश्वर। प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में धरना दे रहे युवाओं पर लाठीचार्ज से युवा कांग्रेस में भारी गुस्सा है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के पांचों भाजपा सांसदों के पुतले की शव यात्रा निकाली। सरयू-गोमती संगम पर बने श्मशान घाट में शव का प्रतीकात्मक दहन किया और सरकार से तत्काल युवाओं से माफी मांगने की मांग की। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में पुतलों की शव यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज करना बेहद निंदनीय है। जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती घोटाले हो रहे हैं। बेरोजगार युवाओं ने जब इन घोटालों की जांच के लिए आवाज उठाई तो सरकार ने पुलिस प्रशासन के माध्यम से युवाओं की आवाज को दबाने के लाठीचार्ज करवा दिया। पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय सरकार युवाओं की आवाज दबाने का कार्य कर रही है। जल्द सरकार ने युवाओं से माफी नहीं मांगी तो सरयू घाट से देहरादून तक शव यात्रा निकाली जाएगी। नगर अध्यक्ष सुनील पांडेय ने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं पर किए गए अन्याय का पुरजोर विरोध करेगी और उनके हक की लड़ाई में हरसंभव मदद करेगी। इस मौके पर उमेश उपाध्याय, भीम कुमार, सुनील कुमार, कमल कोहली, प्रियांशु पांडेय, पंकज धपोला, पंकज कुमार, संस्कार भारती, नितिन आदि मौजूद रहे।
कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
बागेश्वर। देहरादून के गांधी पार्क में भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। एसबीआई तिराहे पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष डसीला ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों पर हुए लाठीचार्ज की कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है। भाजपा के राज में एक के बाद एक भर्ती घोटाले उजागर हो रहे हैं। बेरोजगार युवा भर्ती घोटाले की जांच की मांग कर रहे हैं, तो उनकी आवाज को बर्बरतार पूर्वक दबाने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि कांग्रेस युवाओं के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है और आगे भी उनके हक के लिए आवाज उठाती रहेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, गीता रावल, सुनीता टम्टा, लक्ष्मी धर्मशक्तू, गोपा धपोला, ईश्वर पांडेय, नवल टम्टा, कवि जोशी, भीम कुमार आदि मौजूद रहे।
कपकोट में छात्रों ने डिग्री कॉलेज में की तालाबंदी
कपकोट। कपकोट में छात्रसंघ पदाधिकारियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देहरादून में हुए बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज और लगातार हो रहे भर्ती घोटालों के विरोध में छात्रसं अध्यक्ष रजनी कुंवर के नेतृत्व में कपकोट डिग्री कॉलेज में तालाबंदी करने के साथ ही नगर में सीएम, लोक सेवा आयोग, पुलिस के पुतले के साथ विरोध यात्रा निकाली। खीरगंगा के तट पर पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन में छात्रसंघ उपाध्यक्ष दर्शन दानू, छात्रा उपाध्यक्ष गरिमा नगरकोटी, सचिव सुंदर गढ़िया, कोषाध्यक्ष भरत कोरंगा, सह सचिव गौरव कपकोटी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि इंद्रा गढ़िया, सांस्कृ तिक सचिव हेमा शाही, कमलेश गढ़िया, राहुल ऐठानी आदि मौजूद थे।
युवा कांग्रेसियों ने सीएम के पुतले की शव यात्रा निकाली
RELATED ARTICLES