Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखण्डमल्लीताल बाजार में भीषण अग्निकांड, दुकानों से आग की लपटें उठती देख...

मल्लीताल बाजार में भीषण अग्निकांड, दुकानों से आग की लपटें उठती देख मचा हड़कंप, जान बचाने को भागे लोग

नैनीताल के मल्लीताल बाजार में रविवार को भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। दुकानों से धुआं और आग की लपटें उठती देख अफरातफरी मच गई। होटल में धुआं भरा तो पर्यटकों और होटल कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। इस हादसे में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। शहर के मल्लीताल गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में मोबाइल की बंद दुकान में आग भड़क गई। सबसे पहले क्षेत्रीय चौकीदार ने दुकान से धुआं और आग की लपटें उठती देखी तो तुरंत लोगों को जानकारी दी। कुछ ही पल में देखते ही देखते तीन दुकानों में आग लग गई। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। आसपास के कुछ भवनों में भी भारी नुकसान पहुंचा है। दुकान स्वामियों के साथ दमकल विभाग नुकसान के आकलन कर रह है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments