किच्छा। नगर में पालिकाध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से आधार बनाए जाने का मामला सामने आया है। पालिका के ईओ ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पालिका के कार्यकारी ईओ ताहिर मलिक ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नगर में अज्ञात जन सुविधा केंद्र (सीएससी) की ओर से आधार एनरोल अपडेट प्रारुप पर नगरपालिका परिषद के चेयरमैन के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर आधार बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर व मुहर से बनाए जा रहे आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई की ओर से निरस्त किया जा रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।चेयरमैन दर्शन कोली ने बताया कि एक महिला पालिका में अपने आधार का फार्म लेकर पहुंची और बताया कि यह फार्म चल नहीं रहा है। आप दूसरा फार्म भरवा दें। चेयरमैन ने बताया कि जब उन्होंने बारीकी से मुहर व अपने हस्ताक्षर देखे तो वह फर्जी पाए गए। इधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।
नैनीताल: पालिकाध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से बन रहे थे आधार
RELATED ARTICLES