दिनेशपुर। बंंगीय संस्कृति सुधा समिति ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के बंगाली बहुल क्षेत्र के स्कूलों में फिर से बांग्ला भाषा की शिक्षा शुरू करने की मांग की है। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने बृहस्पतिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि राज्य गठन से पहले बंगाली बहुल क्षेत्रों के स्कूलों में कक्षा आठ तक बांग्ला भाषा अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाती थी, जिसे बंद कर दिया गया है।
समाज के लोग बरसों से उत्तराखंड के बंगाली इलाकों के स्कूलों में फिर से बांग्ला भाषा की शिक्षा शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रहते विधायक अरविंद पांडेय ने बंगाली क्षेत्रों के स्कूलों में प्राथमिक स्तर से कक्षा आठ तक बांग्ला विषय की कक्षा शुरू करने की घोषणा की थी। ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष रवि सरकार, महासचिव नित्यानंद मंडल, हिमांशु मंडल, कालीपद विश्वास, हिमांशु सरकार, विपुल मंडल, सुनीता मिस्त्री, शिखा ढाली आदि शामिल थे।
बंगाली बहुल स्कूलों में शुरू हो बांग्ला भाषा
RELATED ARTICLES