Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

जसपुर। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी बाइक पर बैठा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्ला नई बस्ती नहर के पास निवासी मोहम्मद सारिक (21) पुत्र मोहम्मद नसीम और मोहम्मद नाजिम (16) पुत्र साबिर हुसैन देर शाम बाइक से कालियावाला गांव से अपने घर आ रहे थे। गांव के पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इएमओ ने मोहम्मद सारिक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर अवस्था में घायल नाजिम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। सभासद जाकिर हुसैन ने बताया कि मृतक के पिता मोहम्मद नसीम नगर में शिकंजी का ठेला लगाकर गुजर-बसर करते हैं। मृतक दो दिन बाद नौकरी के लिए सऊदी अरब जाने वाला था। दुर्घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments