बागेश्वर। सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से डिग्री कॉलेेज के खेल मैदान में चल रही प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को बाबा बागनाथ इलेवन ने मिनी स्टेडियम की टीम को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर बाबा बागनाथ इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 111 रन बनाए। मिनी स्टेडियम की टीम निर्धारित ओवर में 109 रन बना सकी। बागनाथ इलेवन ने दो रम से मुकाबला जीत लिया। अंपायर पंकज पिलख्वाल, ललित प्रसाद थे। आंखों देखा हाल गणेश धपोला, संजीव खेतवाल ने सुनाया। इससे पहले मुख्य अतिथि आर्मी कैंटीन के मैनेजर राजन सिंह सुरकाली ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबले का शुभारंभ किया। वहां मनोज खेतवाल, राहुल, हेमू देवड़ी, हरीश देव, कमल खेतवाल, दीपक हरड़िया, नीरज कोहली आदि थे।