Wednesday, October 30, 2024
Homeअपराधबैंक अधिकारी बनकर व्यक्ति से ठगे 1.81 लाख रुपये

बैंक अधिकारी बनकर व्यक्ति से ठगे 1.81 लाख रुपये

एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी कर ली। ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड से दो ट्रांजेक्शन में 1.81 लाख रुपये निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामले में जांच की, जिसके बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ठगी को लेकर संजय कुमार निवासी बिलासपुर कांडली ने शिकायत की है। संजय ने एक जनवरी 2023 को ऑनलाइन पोर्टल से एसबीआई का एक क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। यह क्रेडिट कार्ड उन्हें 30 जनवरी को जारी हो गया। उन्होंने ऑनलाइन खरीदारी के लिए जब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहा तो कार्ड नहीं चला। मैसेज आया कि ऑनलाइन खरीदारी के लिए उनका कार्ड मान्य नहीं है।
कुछ दिन बाद उन्होंने इस कार्ड से पेट्रोल खरीदा। पेट्रोल खरीदने के तत्काल बाद उनके फोन पर दो नंबरों से एक के बाद एक कॉल आए। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का अधिकारी बताया। कहा कि उनके कार्ड को ऑनलाइन खरीदारी के लिए एक्टिवेट किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने एक लिंक संजय कुमार के मोबाइल पर भेजा। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया उनके क्रेडिट कार्ड से एक बार 85 और दूसरी बार 96 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आए। उन्होंने इस मामले में बैंक को फोन किया और कार्ड ब्लॉक करा दिया। लेकिन, यह रुपये वापस नहीं आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments