Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपहाड़ नहीं चढ़ पा रही रोडवेज की ऑनलाइन सेवा

पहाड़ नहीं चढ़ पा रही रोडवेज की ऑनलाइन सेवा

नैनीताल। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से टिकट के भुगतान की सुविधा दी गई है। लेकिन बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से यह सुविधा पहाड़ पर नहीं चढ़ पा रही है। ऐसे में परिचालकों के साथ ही यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। दरअसल उत्तराखंड परिवहन निगम ने पूर्व में यात्रियों को ई-टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इसी क्रम में अब निगम की ओर से ऑनलाइन माध्यम यानि यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट के भुगतान की सुविधा यात्रियों को दी गई है। लेकिन यह सुविधा ठीक तरह से पहाड़ नहीं चढ़ सकी है। रोडवेज अधिकारियों की मानें तो नैैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में कई स्थान ऐसे में जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कतें होती हैं। ऐसे में यात्री चाहकर भी ऑनलाइन माध्यम या क्यूआर स्कैन पर टिकट का भुगतान नहीं कर पा रहा है। ऐसे में कई बार परिचालक स्वयं के नंबर पर टिकट का भुगतान ले रहे हैं।
इन स्थानों पर आती है ज्यादा दिक्कतें
नैनीताल। हनुमानगढ़ क्षेत्र, रूसी, ताकुला, नैनागांव, बेलुवाखान के साथ ही कई स्थान ऐसे में जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की दिक्कतें है। ऐसे में महज 42 किलोमीटर की दूरी तय करने में यात्रियों को भी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट देने में दिक्कतें होती है। यह स्थान ऐसे में जहां अधिकांश कंपनी के नेटवर्क नहीं आते। जिसके चलते यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर टिकट के भुगतान करने का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट का भुगतान यात्री कर सकते हैं। लेकिन नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में कई स्थानों पर नेटवर्क की दिक्कतें है। ऐसे में परिचालकों को दिक्कतें आ रहीं है। साथ ही यात्री भी नेटवर्क के चलते भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। – आरके रौतेला, इंचार्ज रोडवेज स्टेशन तल्लीताल।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments