कनखल के दरिद्र भंजन मंदिर में चांदी का छत्र व कीमती सामान चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया एक आरोपित थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस टीमें आरोपित की तलाश में जुटी हुई हैं। हरिद्वार में एक सप्ताह में पुलिस कस्टडी से आरोपित के फरार होने की यह दूसरी घटना है। पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले कनखल थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध दरिद्र भंजन महादेव में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें चोर मंदिर में लगा टीवी, शंकर भगवान का चांदी का छत्र सहित सहित काफी सामान चुरा ले गए थे। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही आरोपित रवि सरदार और उसके भाई चवन्नी निवासीगण कनखल को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया था।
चवन्नी ने शौचालय जाने की बात कही
शुक्रवार सुबह दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाना था। चवन्नी ने शौचालय जाने की बात कही। जिसके बाद थाने में तैनात मुंशी जसवंत उसे लेकर शौचालय गया। काफी देर तक चवन्नी शौचालय से बाहर नहीं आया तो जसवंत को शक हुआ। जाकर देखने पर शौचालय खाली मिला। चवन्नी शौचालय के बराबर में स्थित दीवार फांद कर फरार हो चुका था। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। कई टीमों को फरार हुए चवन्नी की तलाश में भेजा गया है। पुलिस अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार में एक सप्ताह में आरोपित के पुलिस कस्टडी से फरार होने की यह दूसरी घटना सामने आई है। राजस्थान पुलिस की कस्टडी से भी पांच दिन पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक आरोपित शौचालय की खिड़की के रास्ते भाग निकला था। उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
थाने की दीवार फांदकर भाग निकला चोरी का आरोपित, पुलिस मलती रह गई हाथ; एक सप्ताह में दूसरी घटना
RELATED ARTICLES