बागेश्वर। जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार दिया जाएगा। नई पहल नामक इस किट में नवदंपती को सौंदर्य प्रसाधन और परिवार नियोजन सामग्री प्रदान की जाएगी। केंद्र सरकार की नई पहल किट योजना का संचालन आशा कार्यकर्ता के माध्यम से किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता नवविवाहित जोड़े के घर जाकर उन्हें नई पहल किट प्रदान करेंगी। सुखद भविष्य की शुभकामनाओं के साथ वह नवदंपती को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में भी जागरूक करेंगी। इस दौरान वह पति-पत्नी को शादी के दो साल बाद पहले बच्चे की प्लानिंग कर दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए प्रेरित करेंगी। आशा कार्यकर्ता उन्हें परिवार नियोजन के लिए कंडोम, टैबलेट, कॉपरटी आदि की जानकारी भी देंगी।
250 की किट, आशा को मिलेंगे 100 रुपये
बागेश्वर। नई पहल किट के तहत जूट के एक बैग में नेल कटर, रुमाल, कंघी, बिंदी, डिटॉल साबुन, सेनेटरी पैड, कंडोम, गर्भावस्था जांच किट नवदंपती को भेंट की जाएगी। दंपती को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित कर किट वितरण करने वाली आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
हर आशा एक साल में केवल एक दंपती को देंगी किट
बागेश्वर। जिले में पहली बार शुरु हो रही योजना में फिलहाल एक आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के एक ही दंपती को किट देगी। फिलहाल विभाग को 419 किट मिले हैं। विभाग ने प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को एक-एक किट प्रदान की है। आशा कार्यकर्ताओं को कम जागरूक दंपती को किट बांटने के लिए कहा गया है। विभाग की ओर से बजट मिलने के बाद इस योजना को व्यापक तौर पर आगे बढ़ाया जाएगा। जिले में पहली बार नवदंपती को नई पहल किट बांटी जानी है। इस योजना से परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और जनसंख्या नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान में मदद मिलेगी। – डॉ. हरीश पोखरिया, डिप्टी सीएमओ बागेश्वर।