दो महीने बाद देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू हो रहा है। वहीं, जनता एक्सप्रेस भी आज से चलनी थी लेकिन अब शनिवार से इसका संचालन होगा। स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा के मुताबिक, रेलवे बोर्ड के निर्देश पर ट्रेन के संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि ठंड के दौरान कोहरे के चलते रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था। दोनों ट्रेनें चलने से यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दूसरी ओर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि होली के मद्देनजर देहरादून से संचालित होने वाली ट्रेनों का संचालन नए सिरे से शुरू कर दिया गया है। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती है तो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
आज से चलेगी देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस
RELATED ARTICLES