हल्द्वानी। फौजी के घर जेवरात और नकदी चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माल भी बरामद कर लिया है। चोरी करने वाले जान-पहचान के थे और दोनों का फौजी के घर पर आना-जाना भी था। फौजी की पत्नी को भरोसे में लेने के बाद आरोपियों ने चोरी की वारदात की। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर स्थित बद्रीपुरा निवासी सूरज थापा सेना में सैनिक हैं। घर पर उनकी पत्नी आकांक्षा थापा रहती हैं। शुक्रवार को आकांक्षा थापा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब चार-पांच बजे अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और अलमारी के लॉकर में रखे मंगलसूत्र, सोने की चेन, एक चांदी का रुद्राक्ष नुमा गोल पैडल, एक सफेद पारदर्शी नग लगी अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी बिछुवा समेत अन्य जेवरात चोरी कर लिए। रिपोर्ट दर्ज कर हीरानगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र की टीम ने सीसीटीवी की मदद से दो युवकों को ट्रेस किया और उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस ने बद्रीपुरा निवासी योगेश लोहनी और कठघरिया के शिवपुरी निवासी सागर परमार के पास से चोरी गए सभी जेवरात बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि दोनों नशे के आदी हैं और नशे के लिए ही उन्होंने चोरी की थी।
फौजी के घर से लाखों के जेवर चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES