उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र डबल लॉकर में रखे जाएंगे। परीक्षा केंद्र में छात्र या शिक्षक मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। यह बात मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने कही। वह उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा से पहले शनिवार को गांधी इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा को गंभीरता से लेंगे और नकल विहीन परीक्षा हो, इस पर काम करेंगे। बैठक में एडीएम देहरादून और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में 127 परिषदीय परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन ने भी भाग लिया। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 15 हजार 859 और इंटरमीडिएट के 13 हजार 717 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा की व्यवस्था 127 केंद्रों पर रहेगी। इसमें तीन केंद्र संवेदनशील हैं और 17 नए केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा से पहले नहीं खोले जाएंगे प्रश्न पत्र
मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रश्न पत्र की सुरक्षा को लेकर के सभी केंद्र व्यवस्थापक सजग रहेंगे। किसी भी हाल में प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले नहीं खोले जाएंगे। प्रश्नपत्र डबल लॉकर में रहेंगे। इसके अलावा कोई छात्र नकल करते पकड़ा जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। बैठक में राजकीय इंटर कॉलेज छरबा के प्रधानाचार्य राम बाबू बिमल ने पावर प्वांइट के माध्यम से शिक्षा विभाग के निर्देशों को समझाया। इस दौरान सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भास्कर सिंह रावत ने किया।
डबल लॉकर में रहेंगे प्रश्न पत्र, परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक
RELATED ARTICLES