Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डमानकों के अनुरूप नहीं बिछाई थी पाइपलाइन

मानकों के अनुरूप नहीं बिछाई थी पाइपलाइन

गरमपानी (नैनीताल)। बेतालघाट के कटनी गजार में जल जीवन मिशन योजना में मानकों के अनुरूप पेयजल लाइन नहीं बिछाने और सही से एमबी नहीं करने पर सीडीओ डॉ संदीप तिवारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ठेकेदार का भुगतान रोकने और नोटिस भेजने की बात कही है। सीडीओ ने कहा कि कटनी गजार पेयजल योजना का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किया जा रहा है। कहा कि जिस जगह पानी जमा हो रहा है उस जगह प्लास्टर सही से नहीं किया गया है। मेजरमेंट बुक (एमबी) भी सही से नहीं कराई गई है। ठेकेदार की ओर से गधेरे से पाइप लाइन डाली जा रही है जो पूर्व में भी कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
जल जीवन मिशन में नियुक्त की गई थर्ड पार्टी ने एक साल पहले नवंबर में निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उसे सही कराने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक उन कमियों को सही नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि बिशुली में भी पाइपलाइन मानकों के अनुरूप नहीं बिछाई गई है। सीडीओ ने संबंधित ठेकेदार का 75 प्रतिशत भुगतान विभाग की ओर से कर दिया गया है लेकिन ठेकेदार की ओर से काम सही नहीं किया गया है। इसके लिए ठेकेदार का भुगतान रोकने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एक नोटिस भेज 15 दिन के अंदर कमियों को पूरा नहीं करने पर शासन के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। सीडीओ ने कहा कि निरीक्षण की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments