Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डहल्दूचौड़ उप खनिज निकासी गेट किया बंद

हल्दूचौड़ उप खनिज निकासी गेट किया बंद

हल्दूचौड़। गौला संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों ने जब तक रेट नहीं तब तक गेट नहीं की मांग को लेकर हल्दूचौड़ उप खनिज निकासी गेट अनिश्चितकाल के लिए बंद कर धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को हल्दूचौड़ उप खनिज निकासी के गेट के अध्यक्ष कैलाश भट्ट के नेतृत्व में हल्दूचौड़ के सैकड़ों खनन वाहन स्वामियों ने उपखंड अधिकारी गेट पर बैठक कर संयुक्त रूप से निर्णय लिया। चेतावनी दी कि जब तक उचित भाड़ा नहीं मिलेगा तब तक किसी भी क्रशर की रॉयल्टी नहीं कटने दी जाएगी। महामंत्री सावन पथनी, मीडिया प्रभारी रमेश कांडपाल, उप सचिव नंदाबल्लभ नैनवाल, नवल उपाध्याय, हंसा पांडे, किशोर पंत ने भी फैसले का समर्थन किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी, गौला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी, रविंद्र सिंह जग्गी आदि रहे।
देवरामपुर खनन गेट खुला
हल्दूचौड़। गौला खनन संघर्ष समिति की ओर से देवरामपुर के अध्यक्ष भगवान धामी, गेट प्रभारी नरेंद्र सिंह कार्की, संयोजक रमेश चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी एवं सेक्शन इंचार्ज मुकुल पांडे, गेट इंचार्ज रमेश चंद्र जोशी ने देवरामपुर खनन गेट का शुभारंभ किया। देवरामपुर गेट पर लगभग 20 गाड़ियों ने उपखनिज निकासी के लिए गौला में प्रवेश किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी रमेश कांडपाल, सचिव इंदर सिंह नयाल, सुरेश चंद्र जोशी, सुशील यादव, मदन उपाध्याय, राजू चौबे, गोकुल भट्ट आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments