Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्ड1,172 विद्यार्थियों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा

1,172 विद्यार्थियों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा

रुद्रपुर/काशीपुर। उत्तराखंड बोर्ड की शुक्रवार से हाईस्कूल की परीक्षा भी शुरू हो गई। पहले दिन बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में पंजीकृत 22,605 बच्चों में से 21, 433 ने परीक्षा दी, जबकि 1,172 अनुपस्थित रहे। पहला प्रश्नपत्र हिंदी का था। सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा हुई। अधिकतर बच्चे सुबह नौ बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। परीक्षा केद्रों पर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सचल दल की टीमों ने निरीक्षण किया। सीईओ रमेश चंद्र आर्या ने जनता इंटर कॉलेज, गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज और सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
क्या बोले छात्र-छात्राएं
कोट-
हिंदी का प्रश्न पत्र बहुत अच्छा आया था। मैंने सभी प्रश्नों के उत्तर हल किए। मैंने विषय की अच्छी तरह से पढ़ाई की थी, सभी प्रश्न पढ़े हुए आए थे। – प्रणव कुमार, छात्र।
सभी प्रश्न पढ़े हुए नहीं आए थे, जिस कारण पेपर सामान्य ही गया। हालांकि अच्छे अंक मिलने की उम्मीद है। आगे अच्छी तैयारी करुंगा – धीरेंद्र बिष्ट, छात्र।
मैंने विषय की अच्छी तैयार कर रखी थी। प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़कर सभी प्रश्नों को हल किया है। आसान था और अच्छे अंक आएंगे। – अयान खान, छात्र।
हिंदी के प्रश्न पत्र में पूछे गए अधिकतर प्रश्न पढ़े हुए आए थे। प्रश्नपत्र आसान था। मैंने उत्तर पुस्तिका में सभी पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखे। – सुहैब, छात्र।
जो मैंने पढ़ा था उसके मुताबिक आया। मैंने सभी प्रश्नों को हल किया है और प्रेक्टिकल के अलावा 75 प्लस अंक आने की संभावना है। – सौम्य शुक्ला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, किला स्ट्रीट कशीपुर।
मैंने पूरी तैयारी की हुई थी और उम्मीद के मुताबिक पेपर आया है। प्रेक्टिकल समेत 95 फीसदी अंक आने की उम्मीद है। – मंसा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, किला स्ट्रीट काशीपुर।
पहली बार बोर्ड परीक्षा देने को लेकर काफी उत्साहित थी। क्योंकि अब तक गृह परीक्षा दी हैं, अब सही मायने में मेरी योग्यता का आकलन हो सकेगा। – जिया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, किला स्ट्रीट काशीपुर।
मुझे तो प्रश्न पत्र काफी आसान लगा। जो पढ़ा था वही पूछ लिया गया। आत्मविश्वास बढ़ा है। आगे भी अच्छा करुंगी। – प्रियांशी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, किला स्ट्रीट काशीपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments