खटीमा। भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान झनकईया पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक युवक को 100 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया। युवक दुबई से सोना खरीद कर ला रहा था। पुलिस ने बरामद सोने के बिस्कुट समेत आरोपी को कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।
झनकईया पुलिस ने शुक्रवार रात एसएसबी नारायण नगर के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान में युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने खुद को खाली महुवट निवासी टेक चंद बताया। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक दुबई में काम करता है और वहां से सोना खरीदकर नेपाल होते हुए भारत आ रहा था। इधर, सीओ वीर सिंह ने बताया कि आरोपी एवं बरामद सोने को कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।
100 ग्राम सोने के बिस्कुट संग युवक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES