Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखण्डनशे के 25 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

नशे के 25 इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामनगर (नैनीताल)। पीरूमदारा चौकी क्षेत्र के पीपलसाना में पुलिस ने एक इलेक्ट्रानिक की दुकान पर छापा मारा और नशे के इंजेक्शन बेचते हुए दुकानदार को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के पास से नशे के 25 इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीरूमदारा चौकी प्रभारी राजेश जोशी ने ग्राम थारी के पीपलसाना में एक दुकान पर छापा मारा। दुकानदार आलोक चौहान निवासी पीपलसाना के पास से नशे के 25 इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। सीओ बीएस भाकुनी का कहना है कि नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments