Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डअस्पताल खोलने को फंड दिलवाने के नाम पर ठगे 70 लाख, पीएम...

अस्पताल खोलने को फंड दिलवाने के नाम पर ठगे 70 लाख, पीएम का फर्जी लेटर हेड दिखाकर किया पूरा खेल

दो शातिरों ने प्रधानमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर से जारी पत्र दिखा व्यापारी से 70 लाख रुपये ठग लिए और पैसे वापस मांगने पर धमकी दी। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। नगर के बुरा बताशा वाली गली निवासी शिवानी बिंदल पत्नी सिद्धार्थ बिंदल ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल के माध्यम से न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि साल 2020 में लखनऊ निवासी दो लोगों से परिचय हुआ। इस दौरान दोनों पिता-पुत्र ने सिद्धार्थ बिंदल से कहा कि उनका प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम प्रभावशाली लोगों से गहरा परिचय है। अगर आप लोग कोई बड़ा व्यापार करना चाहते हो तो वह उन्हें देश और विदेश से इन बड़े लोगों की सहायता से 53 करोड़ का फंड दिलवा सकता है।
आरोपियों ने कहा कि आपके क्षेत्र काशीपुर में चिकित्सा व्यवसाय काफी फल-फूल रहा है। अगर वह कुछ पैसों का इंतजाम करते हैं तो आरोपी अस्पताल खुलवाने के लिए फंड की व्यवस्था करवा देंगे। आरोपियों ने उन्हें हूबहू प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर जैसे हस्ताक्षर वाले लेटर हेड दिखाए। कुछ ऐसे दस्तावेज भी दिखाए जिन पर प्रधानमंत्री की मुहर भी थी। आरोपियों की बातों में आकर शिवानी बिंदल व उनके पति ने 70 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। शिवानी बिंदल का कहना है कि 70 लाख रुपये लेने के बाद भी आरोपियों ने फंड नहीं दिलवाया। बार-बार अपना पैसा वापस मांगने पर आरोपी कहने लगे कि उन्हें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को कोई कार गिफ्ट करनी है। यह यह बहाना बनाकर आरोपी उनकी कार हुंडई वरना भी ले गए। इस दौरान आरोपियों ने उनसे कुछ दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर करवाए। झांसे में लेकर आरोपी चेक भी ले गए।
रिजर्व बैंक और सचिवों के लेटर भी दिखाए
शिवानी ने बताया कि आरोपियों ने भारतीय रिजर्व बैंक व उत्तराखंड सरकार के सचिवों के हस्ताक्षरित पत्र उसके पति को दिखाए और कहा कि तीस करोड़ 45 लाख की पूंजी निवेश की संस्तुति आपके पति के नाम पर हो गई है। 70 लाख प्राप्त होने पर इस रकम की फंडिंग करा दी जाएगी। अब वह फोन करते हैं तो आरोपी गाली-गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने रकम हड़प ली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments