Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखण्डएआरटीओ कार्यालय में तीन अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड, तैयारियों को लेकर पढ़ें...

एआरटीओ कार्यालय में तीन अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड, तैयारियों को लेकर पढ़ें ये अपडेट

एआरटीओ कार्यालय में तीन अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू होंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से काउंटरों का रंग रोगन का काम शुरू हो गया है। पहले एक अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने थे। लेकिन शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण अब सोमवार से ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु हो जाएगी। चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाए जाते हैं। इसके लिए एआरटीओ कार्यालय तैयारियों शुरु की जा रही हैं। शुक्रवार को एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड के काउंटर का रंग रोगन का काम किया जा रहा था।
ग्रीन कार्ड का काउंटर तैयार
ग्रीनकार्ड के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों से ग्रीन कार्ड जारी होंगे। यात्रा सीजन के दौरान प्रतिदिन 150 से अधिक ग्रीनकार्ड जारी होते हैं। ग्रीन कार्ड काउंटर पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए दूसरे एआरटीओ कार्यालय से भी कर्मचारियों ड्यूटी लगाई जाती है। चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ग्रीन कार्ड का काउंटर तैयार कराया गया है। जल्द ही कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर भी जारी किया जाएगा। – अरविंद पांडे, एआरटीओ (प्रशासन) ऋषिकेश।
चारधाम यात्रा को लेकर बैठक आज
चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को पुख्ता करने और अभी तक की गई तैयारियों को परखने के लिए आरटीओ प्रशासन देहरादून सुनील शर्मा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही ट्रांसपोर्टरों और रोटेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में ट्रांसपोर्टरों की प्रतिक्रिया के साथ ही विभागीय की ओर से की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह बैठक एआरटीओ कार्यालय में होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments