Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डकॉर्बेट पार्क की जैव विविधता जानेंगे विदेशी मेहमान

कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता जानेंगे विदेशी मेहमान

रामनगर (नैनीताल)। जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमान बृहस्पतिवार सुबह छह बजे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में जंगल सफारी के लिए जाएंगे। स्थानीय लोग उन्हें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता, जनसहभागिता और सामंजस्य की जानकारी देंगे। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने स्थानीय लोगों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विश्वविख्यात है। यहां हर साल देसी-विदेशी पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते है। यह भारत में बाघों की राजधानी के नाम से भी मशहूर है। बृहस्पतिवार सुबह छह बजे विदेशी डेलीगेट 30 जिप्सियों में बिजरानी जोन में जंगल सफारी करेंगे। कॉर्बेट पार्क की ओर से जिप्सी चालक व नेचर गाइडों को ड्रेस मुहैया कराई गई है। इसका ट्रायल भी कर लिया गया है। बिजरानी जोन में विदेशी डेलीगेट को अलग-अलग रूटों पर ले जाया जाएगा, यदि एक ही रूट पर ले जाएंगे तो जंगल में धूल उड़ेंगी। जंगल सफारी के दौरान पीसीसीएफ हॉफ विनोद सिंघल, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ समीर सिंहा, कॉर्बेट पार्क निदेशक डा. धीरज पांडेय, उपनिदेशक दिगांथ नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी आदि रहेंगे।
कॉफी टेबल बुक और टाइगर का स्मृति चिह्न भेंट किया
उत्तराखंड वन विभाग के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा ने बताया कि विदेशी डेलीगेट को बुधवार को कॉर्बेट पार्क की ओर से कॉफी टेबल बुक और टाइगर का स्मृति चिह्न भेंट किया गया। बृहस्पतिवार को पार्क के भ्रमण के दौरान उन्हें जनसहभागिता से संरक्षण थीम पर जानकारी दी जाएगी। जिप्सी चालक व नेचर गाइड स्थानीय है। विदेशी डेलीगेट को जानकारी देने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments