हल्द्वानी : चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रशासन नियमों को लेकर सख्त हो गया है। चुनावी आचार संहिता के बीच बड़ी रकम साथ लेकर जाने वाले लोगों पर पुलिस का शिंकजा कसा है। कुमाऊं में अब तक एक करोड़ छह लाख रुपये पकड़े जा चुके हैं। जिनसे नकदी बरामद हुई है उनमें ठेकेदार व आम लोग ही शामिल हैं।
आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने सीमाओं पर सख्ती शुरू कर दी थी। सभी जिलों में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। यह सिलसिला विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा। पुलिस की चेकिंग में अब तक एक भी नेता या मंत्री का रुपया नहीं पकड़ा गया है। ऐसे में लोगों के बीच चर्चाएं भी चल रही हैं कि क्या नेताजी ईमानदारी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग पुलिस पर आम जनता को परेशान करने का भी आरोप लगा रहे हैं। इन सब को छोड़कर पुलिस अपना काम कर रही है। पांच जिलों में एक करोड़ छह लाख 20 हजार रुपये पकड़े जा चुके हैं।
कहां कितने रुपये पकड़े
ऊधमसिंह नगर 6732448
नैनीताल 776150
अल्मोड़ा 486490
पिथौरागढ़ 1104400
चम्पावत 1521380
रिकार्ड न दिखा पाने वालों से रकम जब्त
डीआईजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं के सभी जिलों की सीमाओं पर चेकिंग जारी है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। नकदी का रिकार्ड न दिखा पाने वालों से रकम जब्त की जा रही है। कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।
50 हजार रुपये है लिमिट
आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपये पास रखने की सीमा है। इससे अधिक रुपये होने पर दस्तावेज साथ होना अनिवार्य है। रुपये ले जाने वाले को यह साक्ष्य दिखाना होगा कि वह रुपये कहां से लाया है और कहां लेकर जा रहा है।
आचार संहिता के बीच कुमाऊं में अब तक एक करोड़ छह लाख रुपये जब्त
RELATED ARTICLES