द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। योगदा सत्संग शाखा आश्रम द्वाराहाट में तीन दिनी निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू हो गया है। इसके अलावा सुरईखेत में भी स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया। द्वाराहाट में लगे शिविर में जहां 800 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, वहीं सुरईखेत में लगे शिविर में 246 मरीज पहुंचे। योगदा सत्संग शाखा आश्रम द्वाराहाट में सुबह आठ बजे आश्रम प्रभारी स्वामी वासुदेवानंद गिरी ने प्रार्थना के साथ शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, बरेली, नोएडा, मुंबई सहित कई क्षेत्रों से 26 विशेषज्ञ चिकित्सक समेत कुल 34 चिकित्साकर्मी पहुंचे हैं। मरीजों की जांचें और उन्हें दवाएं निशुल्क दी जा रही हैं। शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, आंख, नाक, गला, नेत्र रोग, हड्डी रोग, सामान्य चिकित्सा, ऑप्टोमेट्रिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट के विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं।
पहले ही दिन 800 से अधिक लोगों ने शिविर से लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में सभी भक्तों और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ-साथ द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक द्वाराहाट के बीस से अधिक छात्रों और स्थानीय विद्यार्थी सहयोग कर रहे हैं। शिविर 10 अप्रैल तक चलेगा। योगदा आश्रम द्वाराहाट 20 वर्षों से यहां हर साल दो बार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है। द्वाराहाट से 15 किमी दूर सुरईखेत में भी शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें स्त्री रोग, शिशु रोग, नाक-कान गला रोग, नेत्र रोग तथा सामान्य रोग के डाॅक्टर और स्वयंसेवक सेवा देने पहुंचे थे। वहां 246 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया जिनमें नेत्र और सामान्य रोग के सबसे अधिक मरीज पहुंचे। अब नौ अप्रैल को दूनागिरी क्षेत्र के खोलीयाबांज में उप शिविर का आयोजन किया जाएगा।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन पहुंचे आठ सौ रोगी
RELATED ARTICLES