Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड1265 पदों के लिए आयोग दोबारा नए सिरे से कराने जा रहा...

1265 पदों के लिए आयोग दोबारा नए सिरे से कराने जा रहा परीक्षा, भर्तियों का कैलेंडर जारी

पेपर लीक के सदमे से बाहर निकलकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए सिरे से भर्तियां कराने जा रहा है। आयोग ने अपने इरादे जाहिर करते हुए भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। समूह-ग की जिन तीन भर्तियों का कैलेंडर जारी किया गया है, उनके विज्ञापन आयोग ने 2019 से 2021 के बीच जारी किए थे। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि वन दरोगा भर्ती का विज्ञापन आयोग ने 18 दिसंबर 2019 को जारी किया था। 316 पदों के लिए यह विज्ञापन जारी हुआ था, जिसकी परीक्षा अब 11 जून को कराई जाएगी। वहीं, 13 विभागों में 916 पदों के लिए आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें पेपर लीक होने के बाद आयोग ने इसे रद्द कर दिया था। उन्होंने बताया कि अब यह परीक्षा नौ जुलाई को दोबारा कराई जा रही है। वहीं, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती का आयोजन भी पिछले साल किया गया था, जिसमें पेपर लीक हो गया था। बताया कि रक्षक के 33 पदों पर भर्ती के लिए अब दोबारा 21 मई को परीक्षा होगी।
आए थे बंपर आवेदन
स्नातक स्तरीय परीक्षा में करीब दो लाख ने आवेदन किया था, जिनमें से एक लाख 60 हजार ने परीक्षा दी थी। वन दरोगा भर्ती के लिखित परीक्षा 51,961 उम्मीदवारों ने दी थी। परीक्षा के लिए 83,776 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 16 से 21 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा कराई गई।आयोग की ओर से आयोजित सचिवालय रक्षक के 33 पदों की लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को प्रदेशभर के 107 केंद्रों में हुई थी। इस परीक्षा में 25,805 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग कुल 1265 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं कराने जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments