Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्ड20 से 30 मीटर दूरी पर खड़े होंगे पॉड टैक्सी के लिए...

20 से 30 मीटर दूरी पर खड़े होंगे पॉड टैक्सी के लिए खंभे

हरिद्वार दर्शन पॉड टैक्सी कार परियोजना को लेकर उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन ने व्यापारियों के विरोध के बाद बुधवार को परियोजना से जुड़ी कई जानकारियां स्पष्ट कर दी हैं। कारपोरेशन ने कहा कि पॉड टैक्सी के लिए खंभे 20 से 30 मीटर की दूरी पर खड़े किए जाएंगे। खंभों की गोलाई दो से ढाई फीट होगी। जबकि एलिवेटेड ट्रैक जमीन से साढ़े पांच से छह मीटर ऊंचा होगा। एलिवेटेड ट्रैक की चौड़ाई 4.2 मीटर होगी और अलग-अलग रूटों पर बनने वाले स्टेशन भी जमीन पर नहीं बनेंगे। स्टेशन एलिवेटेड बनाए जाएंगे। हरिद्वार में देश की पहली पॉड टैक्सी कार संचालन परियोजना को शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। 13 करोड़ 54 लाख रुपये की इस परियोजना को उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन हरिद्वार दर्शन नाम से धरातल पर उतार रहा है। इसके लिए रूट और स्टेशन का सर्वे पूरा कर ग्लोबल ट्रेंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं। टेंडर में निर्माण कंपनी के चयन के साथ परियोजना को धरातल पर उतारने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। परियोजना के प्रस्तावित रूट को लेकर व्यापारी वर्ग पुरजोर विरोध में उतर आया है। व्यापारियों को आशंका है कि परियोजना की जद में उनकी दुकान और मकान आएंगे।
मेट्रो रेल परियोजना और जिला प्रशासन की ओर से भी व्यापारियों से लेकर आम लोगों की परियोजना से जुड़ी जिज्ञासा और भ्रांतियों को दूर भी नहीं किया है। व्यापारियों की मांग है कि पॉड टैक्सी का रूट गंगा किनारे बनाया जाए। हरिद्वार में विरोध में व्यापारी हर रोज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारियों के विरोध के बीच कारपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने कहा कि पॉड टैक्स संचालन से किसी का अहित नहीं होगा। सड़क पर खंभे 20 से 30 मीटर की दूरी पर छह मीटर तक ऊंचे बनाए जाएंगे। जमीन सतह पर एक मीटर आरसीसी के खंभे होंगे और फिर ऊपर स्टील के होंगे। खंभों की गोलाई भी दो से ढाई फीट होगी जो कि आसानी से सड़कों के डिवाइडर पर खड़े किए जाएंगे। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पॉड टैक्स के चार रूट और 21 स्टेशन हैं। स्टेशन की चौड़ाई नौ मीटर और लंबाई 30 मीटर तक होगी। स्टेशन तक यात्री सीढि़यों और एलिवेटर से जाएंगे। पॉड टैक्सी का इलेट्रिक संचालन होगा। पीपीपी मोड पर इसका संचालन होगा। चारों रूट के ट्रैक की लंबाई 20.8 मीटर होगी। पॉड टैक्सी का किराया निर्धारित नहीं है। प्रारंभिक तौर पर प्रति किमी 20 रुपये प्रति सवारी का प्रारूप बनाया गया है। लेकिन पीपीपी मोड पर संचालित करने वाली कंपनी ही किराया निर्धारित करेगी।
एक पॉड पर सवार हो सकेंगे छह यात्री
मेट्रो कारपोरेशन की योजना के तहत पांच सौ पॉड टैक्सी चलाई जाएंगी। एक पॉड में छह लोग बैठ सकेंगे। इनकी स्पीड 40 से 60 किमी प्रति घंटे होगी। परियोजना का 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
पॉड टैक्सी का रूट
सीतापुर से भारत माता मंदिर तक सर्वाधिक 14 स्टेशन वाला सबसे लंबा 14.55 किमी का रूट होगा। सिटी अस्पताल से दक्ष मंदिर तक 3.1 किमी रूट पर चार स्टेशन होंगे। वाल्मीकि चौक से ललतारो पुल तक आधा किमी से अधिक रूट पर एक स्टेशन और गणेशपुरम से डीएवी तक 2.4 किमी के रूट पर दो स्टेशन होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments