Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डआल, गरख धड़े ने 17 जोड़े नगाड़े निशानों के साथ भेंटा ओड़ा

आल, गरख धड़े ने 17 जोड़े नगाड़े निशानों के साथ भेंटा ओड़ा

द्वाराहाट (अल्मोड़ा )। स्याल्दे बिखोती मेले के तहत शनिवार को मुख्य मेला आयोजित हुआ। गरख और आल धड़े के लोगों ने ढोल, नगाड़े और निशानों के साथ यहां बारी-बारी से ओड़ा भेंटने की रस्म निभाई। प्राचीन संस्कृति से भावी पीढ़ी को ऐतिहासिक संस्कृति को जीवंत रखने का संदेश दिया। मेले में भारी भीड़ उमड़ी। सबसे पहले गरख धड़े ने सलना, बसेरा, असगोली (सुनखोला), असगोली (मलखोला), धन्यारी, बूंगा, बेढूली, सिमलगांव, छतगुल्ला, कूना, गवाड़ ,कोटीला सहित 12 जोड़े नगाड़े निशानों के साथ ओड़ा भेंटा। बाद में आल धड़े ने बिजेपुर, भौंरा, डढोली, तल्लीमिरई, किरोली सहित पांच जोड़े नगाड़े निशानों के साथ रस्म निभाई। ओड़ा भेंटने के लिए रणबांकुरों का जोश देखने लायक था। अपने-अपने गावों से ढोल, नगाड़े निशानों, मशकबीनों, रणसिंघों की गर्जना, हुड़के की थाप, चिमटे की झंकार और वीररस के प्रतीक श्रंकार खेलते हुए रणबांकुरे झोड़े और भगनौल गाते हुए चल रहे थे।
रणबांकुरों के हुजूम ने हाथों में लाठियां लिए बारी-बारी से ओड़ा भेंटा। गरख और आल धड़े के 17 जोड़े नगाड़े, निशानों ने शिरकत कर मेले की प्राचीन और ऐतिहासिक संस्कृति को बचाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्रामीण यहां शीतला पुष्कर सांस्कृतिक मैदान में एकत्र हुए वहां झोड़ा गायन हुआ। विधायक मदन बिष्ट, मेला अध्यक्ष मुकेश लाल साह, उपाध्यक्ष हेम रावत, गिरीश चौधरी, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला, ज्येष्ठ प्रमुख नंदिता भट्ट, रमेश पुजारी, नारायण रावत, नरेंद्र अधिकारी, जगत रौतेला, पीसी तिवारी, दिनेश तिवारी सहित कई लोग मेले का गवाह बने।
यातायात व्यवस्था पर उठे सवाल
द्वाराहाट। मुख्य स्याल्दे मेले के दौरान भारी भीड़ के बावजूद मुख्य चौराहे पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही चलती रही। इस कारण कई बार मेले में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ। लोगों ने कहा कि पुलिस को पहले ही यातायात व्यवस्था को लेकर कदम उठाने चाहिए थे।
सरकारा दिणें फ्री राशना, छोड़ दे हेमा खेती…
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। ग्वाली चौखुटिया से पहुंचे भगनौल गायक भवान राम और तिलराम ने हुड़कों की थाफ पर भगनौल गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने बताया कि वह लोग कई वर्षों से इस ऐतिहासिक मेले में आते रहे हैं, लेकिन अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने वाले लोक कलाकारों को उचित सम्मान नहीं मिला है। महिलाओं और पुरुषों ने सरकारा दिणें फ्री राशना, छोड़ दे हेमा खेती…., उत्तराखंड छ देवभूमि ओ रेबा तू ऐजा पहाड़ा सहित तमाम झोड़ों के माध्यम से मेले में चार चांद लगाए गए। देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर ,एमडी तिवारी इंटर कालेज, द्वाराहाट पब्लिक, विवेकानंद विद्यामंदिर, आदर्श लोक कलाकेंद्र अल्मोड़ा के कलाकारों ने समां बांधा।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। स्याल्दे मुख्य मेले के दौरान सांस्कृतिक जुलूस भी आकर्षण का केंद्र रहे। रानीखेत रोड घटगाड़ से कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत ने बैंड के साथ जुलूस में भाग लिया। इस दौरान स्थानीय विद्यालयों का सांस्कृतिक जुलूस घटगाड़ से होता हुआ द्वाराहाट मुख्य चौराहे पहुंचा। सांस्कृतिक जुलूस में स्कूली बच्चे शामिल रहे।
सल्ट के तल्ला मानिला मंदिर में स्याल्दे विखोती मेले की धूम
मानिला (अल्मोड़ा)। सल्ट के तल्ला मानिला मंदिर में आयोजित स्याल्दे बिखोती मेले रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। मानिला मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। समाज उत्थान वेलफेयर सोसायटी-दिल्ली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। लोक गायिका हेमा ध्यानी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। मानिला मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदन मनराल ने आभार जताया। संचालन भैरव दत्त लखचौरा और रमेश लखचौरा ने किया। इस मौके पर प्रधान भास्करानंद, शिवम नैलवाल, महेंद्र प्रताप सिंह, बिपिन लखचौरा, नवीन लखचौरा, कमल पंत, जितेंद्र घुग्तायाल, राजेंद्र बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, जितेंद्र भरतोला आदि मौजूद रहे।
सोमेश्वर में स्याल्दे बिखोती मेला शुरू
सोमेश्वर। सोमेश्वर विधानसभा के लोद घाटी में स्थित प्राचीन गोलू देवता मंदिर में दो दिवसीय लोद स्याल्दे बिखोती मेले का पुजारी शंकर दत्त पाटनी ने शुभारंभ किया। कुमाऊंनी कलाकार आनंद भट्ट, लोक गायिका खुशी आर्य और विनोद आर्या ने कुमाऊंनी गीतों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष कुंदन भंडारी, शंकर मेहरा, तारा पाटनी, शेखर पाटनी, गोपाल सिंह, हीरा सिंह, पंकज जोशी, बहादुर सिंह, ललित मोहन, नरेंद्र पाटनी आदि मौजूद रहे।
स्याल्दे के दुर्गा देवी मेले में रंगारंग कार्यक्रम
स्याल्दे। स्याल्दे ब्लाक स्थित दुर्गा देवी मंदिर में लगे मेले में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। महिला मंगल दल चंन्थरखाणी, कलियालिगुड़, रोडियाबाखल, पयालगांव, हिसलानी, कल्याणा, निगलानी हरगड़, कुनीगाड़, धारापानी, घनियालीगांव, पवार बाखली की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने दुर्गा देवी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और मंदिर को मोटर मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सल्ट विधायक महेश जीना, पूरन रजवार, मेला समिति अध्यक्ष सुरेश सिंह, चमोली के जिला उपाध्यक्ष संजय रावत, चमोली के युवा मोर्चा अध्यक्ष महावीर रावत, जिला पंचायत सदस्य बीड़ी शर्मा आदि मौजूद रहे।
भिकियासैंण महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। बाबा बाड़नाथ सोसाइटी की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण के मैदान दो दिवसीय महोत्सव में लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रानीखेत विधायक डॉ.प्रमोद नैनवाल ने मेेले का शुभारंभ किया। पर्वतीय कला संगम दिल्ली, नेहरू कला समिति अल्मोड़ा, चौखुटिया की ऊं नमामि गंगे सांस्कृतिक कला मंच ने शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लीला बिष्ट, करन जीना, बाड़नाथ सोसाइटी अध्यक्ष बालम नाथ, दीपक बिष्ट, रमेश बाबू गोस्वामी, करन जीना, उमेश नैलवाल, मोहित अग्रवाल, पुष्कर बंगारी, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments