रामनगर (नैनीताल)। कोसी नदी में अवैध खनन को रोकने गई वन निगम की टीम पर लकड़ी तस्करों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने निगम की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गए। बुधवार को वन निगम डीएलएम शेर सिंह राणा टीम के साथ कोसी नदी में अवैध खनन के खिलाफ छापा मारने गए थे। इस दौरान बंजारी द्वितीय गेट के पास लकड़ियों से भरी एक बैलगाड़ी आती नजर आई। उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी में एक महिला व पुरुष सवार थे। पूछताछ करने पर दोनों लकड़ी के संबंध में वे जानकारी नहीं दे पाए। शक होने पर टीम ने पुरुष को निगम की गाड़ी में बिठा लिया। महिला को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई लेकिन इसी बीच महिला ने वन निगम की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। गाड़ी में बैठे आरोपी ने वाहन का पिछला शीशा तोड़ दिया और वह भी निगम की टीम से हाथापाई करने लगा। टीम ने काफी बीचबचाव किया। इस दौरान दोनों आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। डीएलएम ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा।