वीकेंड और अक्षय तृतीया पर शनिवार को हरिद्वार में लाखों यात्रियों की आमद से व्यवस्था गड़बड़ा गई। यात्रियों के वाहनों के दबाव से शहर से लेकर हाईवे तक घंटों जाम लगा, जिससे गर्मी में यात्री पसीना पसीना होते रहे। इस दौरान पुलिस की सारी व्यवस्थाए धरी की धरी रह गईं। वहीं, हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर भूपतवाला क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण से यात्रियों को काफी ज्यादा जाम से जूझना पड़ा। जाम में फंसने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार से यमुनोत्री-गंगोत्री धाम की यात्रा के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत भी हो गई।
अधिकतर यात्री ट्रेनों से हरिद्वार तक पहुंच रहे हैं। हरिद्वार में गंगा स्नान कर ऋषिकेश के लिए रवाना हो रहे हैं। शनिवार को ईद की छुट्टी भी थी, जबकि अक्षय तृतीया पर्व भी था। अक्षय तृतीया पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। शनिवार को वीकेंड और अक्षय तृतीया स्नान होने से दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान के वाहनों की सड़कों पर कतार लगी रही। सुबह से हाईवे पर वाहनों का दबाव रहा। पंडित दीन दयाल पार्किंग फुल रही। अन्य पार्किंग भी वाहनों से भरी रही। हाईवे के अलावा शहर में भी जाम की समस्या रही। भूपतवाला क्षेत्र में फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिससे दोनों तरफ की सड़क संकरी हो गई है। वाहनों का दबाव बढ़ते ही जाम लग रहा है। सुबह से शाम तक कई बार क्षेत्र में दो किमी तक जाम लगा। श्रद्धालुओं ने सुबह पांच बजे से हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर डुबकी लगानी शुरू दी। यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। स्नान कर दान पुण्य लाभ अर्जित किया। हरकी पैड़ी पर शनिवार को शाम गंगा आरती पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सामान्य दिनों की तुलना में यहां पर काफी अधिक भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में शामिल होकर मां गंगा की अराधना की। देर रात तक गंगा घाटों पर लोग टहलते नजर आए, जिससे चहल पहल बनी रही। वीकेंड, अक्षय तृतीया पर्व और चारधाम यात्रा के शुरू होने पर भीड़ का दबाव बाजारों पर काफी बढ़ गया है, जिससे बाजारों में काफी चहल पहल रही। श्रद्धालु गंगा स्नान करने के बाद बाजारों में खरीदारी के लिए निकले।
वीकेंड पर हाईवे जाम, गर्मी ने छुड़ाया पसीना, लाखों यात्रियों के पहुंचने से हुआ ऐसा हाल
RELATED ARTICLES