Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपर्यटकों की जिप्सी पर झपटी बाघिन, सीतावनी और पवलगढ़ जोन बंद

पर्यटकों की जिप्सी पर झपटी बाघिन, सीतावनी और पवलगढ़ जोन बंद

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में सीतावनी मार्ग पर बाघिन पर्यटकों की जिप्सी पर झपट पड़ी। हालांकि बाघिन जिप्सी के अंदर नहीं घुसी। बाघिन के आतंक को देखते हुए वन विभाग ने सीतावनी जोन और पवलगढ़ गेट को पर्यटक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया है। मंगलवार दोपहर दो बजे टेड़ा गेट से पर्यटकों की जिप्सी सीतावनी जोन में जंगल सफारी को जा रहा थी। ग्रासलैंड के समीप पर्यटकों को सड़क किनारे एक बाघिन दिखाई दी। बाघिन को देखकर पर्यटकों की जिप्सी रुक गई। इस पर बाघिन अचानक हमलावर हो गई और जिप्सी की ओर कूद पड़ी। गनीमत रही कि बाघिन ने पर्यटकों पर हमला नहीं किया और वह जंगल की ओर चली गई। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि मामले में जिप्सी चालक और जिप्सी को प्रतिबंधित करने के साथ वन अधिनियम में केस दर्ज किया जाएगा।
कुत्तों के झुंड ने पीछा किया तो बाजार में पहुंच गया घुरड़
नैनीताल। डीएसबी परिसर की पहाड़ी से एक घुरड़ नयना देवी मंदिर के पीछे की ओर पहुंच गया जहां कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। कुत्तों से बचने के लिए घुरड़ न्यू पालिका बाजार में जा पहुंचा। दुकानदारों की नजर कुत्ते और घुरड़ पर पड़ी तो उन्होंने किसी तरह कुत्तों को भगाया और घुरड़ को पकड़कर वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि घुरड़ चोटिल अवस्था में था जिसे इलाज के लिए नैनीताल चिड़ियाघर पहुंचा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments