भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ये भारतीय क्रिकेट टीम का 1000वां वनडे मुकाबला था और रोहित शर्मा ने बतौर फुल टाइम वनडे कप्तान इस मैच से अपनी शुरुआत भी की। रोहित की शुरुआत शानदार रही और उनकी कप्तानी में भारत ने इस ऐतिहासिक मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इस मैच में टीम इंडिया ने टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम के अधिकतर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गए और ये टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला था और इसके जवाब में टीम इंडिया ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के बाद भारत को वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिल गई। चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब मिला।
100 से लेकर 1000वें मैच में भारत का सफर
100th ODI – Lost (1986)
200th ODI – Lost (1992)
300th ODI – Lost (1996)
400th ODI – Won (1999)
500th ODI – NR (2002)
600th ODI – Won (2005)
700th ODI – Won (2008)
800th ODI – Lost (2012)
900th ODI – Won (2016)
1000th ODI – Won (2022)