Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डएयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित होंगे हजारों लोग

एयरपोर्ट विस्तारीकरण से प्रभावित होंगे हजारों लोग

पंतनगर। न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की कवायद परवान नहीं चढ़ सकी। इसलिए अब मौजूदा एयरपोर्ट का ही विस्तारीकरण कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना को पूरा करने के लिए कुल 670 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें पंत विवि की 565.24 एकड़, सिडकुल की 43.04 एकड़, लोनिवि की 26 एकड़, कृषि विभाग की 18.78 एकड़, तराई स्टेट फार्म की 12.30 एकड़ और टीडीसी की 4.62 एकड़ जमीन शामिल है। इससे हजारों लोग प्रभावित होंगे। नागरिक उड्डयन सचिव ने संबंधित विभागों से यथाशीघ्र अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगे हैं। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए शासन और जिला प्रशासन की ओर प्रस्तावित ले-आउट प्लान के अनुसार मौजूदा एयरपोर्ट के अलावा 670 एकड़ अतिरिक्त भूमि की जरूरत होगी। इसके लिए पंत विवि, सिडकुल़, कृषि विभाग, लोनिवि, तराई स्टेट फार्म और टीडीसी की भूमि को चिह्नित किया गया है।
इस योजना पर अमल हुआ तो विवि का प्रजनक बीज उत्पादन केंद्र (बीएसपीसी), सब्जी अनुसंधान केंद्र (वीआरसी), कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र (एग्रो फॉरेस्ट्री), औषधीय एवं सगंध पौध अनुसंधान केंद्र सहित हल्दी बाजार, पंतनगर थाना, उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) कार्यालय, प्रोसेसिंग प्लांट, आवासीय कॉलोनी, विवि फार्म निदेशालय, आवासीय कॉलोनी, जैव प्रौद्योगिकी परिषद का कार्यालय और यूको बैंक उसकी जद में आएंगे। यही नहीं नेशनल हाईवे, 148 भवन, 13 कार्यालय, हल्दी बाजार की 19 दुकानें, टिनशेड वाले 12 गोदाम, 25 झोपड़ियां, 10 पॉली हाउस, चार नलकूप, तीन स्कूल, पानी की दो टंकी, एक सामुदायिक भवन, सस्ते गल्ले की एक दुकान और एक मंदिर भी हटाया जाएगा। बैगुल, हल्दी, बरौर, मदनी नदियों सहित कनेटा, कोठा, बरौर नहरें भी विस्तारीकरण की जद में आएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments