बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की सीएम की घोषणा का कांग्रेस ने विरेाध किया है। मंगलवार को महिला कांग्रेस की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने चुनाव आयोग को इस बाबत शिकायती पत्र देते हुए घोषणा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
आशा ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए आए अक्षय कुमार ने सीएम से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की। इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा कर दी गई। यह सभी मीडिया माध्यमों में प्रमुखता से प्रकाशित भी हुआ है।
यह चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। सीएम आवास का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है। आशा ने मुख्य चुनाव आयुक्त व राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सीएम की घोषणा को तत्काल निरस्त कराने के आदेश देने की मांग की।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाने का विरोध,कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की सीएम की शिकायत
RELATED ARTICLES