समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी ने मतदाता पर्चियों को वितरित करने में लापरवाही का आरोप लगाया है। कहना है कि उनके पास कई स्थानीय मतदाताओं के फोन आये हैं, जिनकी मतदाता पर्ची में फोटो और उम्र अंकित नहीं है। कहना है कि एक नाम व उम्र के कई व्यक्ति हो सकते हैं। मतदाता की पहचान फोटो के आधार पर ही हो सकती है। ऐसे में मतदाताओं की पर्चियों से फोटो गायब होना गलत है। कहना है कि मामले के बारे में रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन अधिकारियों को सूचना दी गई। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है।