Tuesday, January 7, 2025
Homeउत्तराखण्डडीएम सविन की अथक प्रयासों से धरातल पर पंहुचनें लगी हैं सुविधाएं

डीएम सविन की अथक प्रयासों से धरातल पर पंहुचनें लगी हैं सुविधाएं

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की सूझबूझ एवं अथक प्रयासों से भिक्षावृति उन्मूलन अभियान की अभिनव पहल से धरातल पर पंहुचनें लगी हैं सुविधाएं, जिसके तहत आज भिक्षावृत्ति की दो वाहनों का ट्रायल अभियान दल सहित शहर के चौक-चौराह एवं सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी भी ट्रायल अभियान की वाहन पर सवार होकर मौका मुआयना किया।

भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान की वाहन के माध्यम से भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर, शैक्षणिक सर्वांगीण विकास के लिए लाए जाएंगे आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर, तेजी से प्रगति पर है कार्य। जल्द ही इस अभिनव कार्य का मुख्यमंत्री जी द्वारा विधिवत् शुभारंभ किया जाएगा। भिक्षावृति वाहन दल ने ट्रायल अभियान के दौरान भिक्षावृति से संलिप्त एक बच्चे को आईएसबीटी से रेस्क्यू करते हुए सीडब्ल्यूसी को प्रस्तुत किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments