देहरादून। नगर निगम के सालावाला वार्ड से पार्षद भूपेंद्र कठैत ने गुरुवार को पथ प्रकाश अनुभाग से वार्ड में नए स्ट्रीट लाइट पोल लगवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वार्ड में चुनाव से पूर्व कुछ पोल लगवाने निर्णय लिया गया था। पोल उन जगहों पर लगवाए जाएंगे जहां अंधेरा छाने के बाद लोगों को आवाजाही के दौरान दिक्कतें पेश आती हैं।