चोरगलिया थानाध्यक्ष का मानवीय चेहरा सामने आया है। हादसे में दो युवक घायल होकर सड़क पर तड़प रहे थे। दोनों की जिंदगी बचाने के लिए थानाध्यक्ष को जब एंबुलेंस नहीं मिली तो उन्होंने अपनी कार को ही एंबुलेंस बना दिया। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में लाकर उन्हें भर्ती कराया गया। इससे पहले भी खाकी का नरम दिल चेहरा सामने आया है। रामनगर में युवक को भीड़ ने घेरा लिया था, जिसे सिख दारोगा ने बचाया था। वहीं कोरोना के समय में खाकी ने कई लोगों को राशन व घर पहुंचाने में मदद कर चुकी है। उत्तराखंड पुलिस मदद करने के मामले में मित्र पुलिस के दावे को साकार कर रही है। रविवार की देर शात चोरगलिया थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह नेगी क्षेत्र में गश्त पर जा रहे थे। वह थाने से कुछ आगे बढ़े ही थे कि सड़क से सटे नाले के पास दो युवक बेसुध पड़े थे। अज्ञात वाहन चालक उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया था। थानाध्यक्ष ने आसपास निजी वाहनों को ढूंढा तो दूर-दूर तक कोई वाहन नजर नहीं आया। एंबुलेंस को काल किया तो चालक ने खटीमा में मरीज को लेकर जाने की बात कही। थानाध्यक्ष ने दरियादिली दिखाई और दोनों युवकों को बिना कोई देरी किए अपनी कार में रखा और सुशीला तिवारी अस्पताल में लेकर पहुंच गए। घायल राजवीर सिंह पुत्र शिव प्रभात सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद व कुणाल राठी पुत्र गिरिराज राठी निवासी काशी रामपुर, थाना मंडावली, बिजनौर व हाल तिकोनिया का निवासी है।
थानाध्यक्ष की कार बनी एंबुलेंस, सड़क पर तड़प रहे युवकों को पहुंचाया अस्पताल
RELATED ARTICLES