पौड़ी गढ़वाल जिले के एक युवक ने दवाई के धोखे में जहरीला पदार्थ पी लिया। इसके बाद वो बेहोशी की हालत में पहुंच गया। मुंह से झाग निकलता देख दोस्त ने आनन-फानन उसे ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जनपद पौड़ी गढ़वाल के नीलकंठ निवासी गौरव पंवार (25 वर्ष) पुत्र विनोद पंवार निवासी को उसका दोस्त अमित रावत राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में बेहोशी की हालत में उपचार के लिए लेकर आया। उसने बताया कि गौरव पंवार ने धोखे से दवाई समझ कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिसके बाद से ही उसके मुंह से झाग निकलने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ गई। ये देख वो उसे ऋषिकेश अस्पताल में लेकर लेकर आया। फिलहाल, युवक का इलाज चल रहा है।
डंपर खड्ड में गिरा, चालक घायल
पौड़ी गढ़वाल जिले के प्रखंड नैनीडांडा के अंतर्गत धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग पर एक डंपर के खड्ड में गिरने से डंपर चालक घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए नैनीडांडा स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है। जानकारी के अनुसार, भवन सामग्री से लदा एक डंपर धुमाकोट से भौन की ओर जा रहा था। इस दौरान ग्राम पीपली के समीप डंपर अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। घटना में जनपद नैनीताल के अंतर्गत रामनगर तहसील के इंद्रानगर (खताड़ी) निवासी हरिओम पुत्र जमन सिंह चौधरी घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हरिओम को नैनीडांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
दवा के धोखे में ऋषिकेश में युवक ने गटक लिया जहर, मुंह से झाग निकलने पर दोस्त लाया हास्पिटल
RELATED ARTICLES