देहरादून। नगर निगम की ओर से सोमवार को नत्थनपुर क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान निगम की टीम ने लोगों से सूखा और गीला कूड़ा अलग से देने की अपील की। ताकि इसका निस्तारण ठीक से हो सके। इसके अलावा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लोगों से भी सुझाव मांगे गए। कार्यक्रम में नगर निगम के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।