Sunday, November 16, 2025
Homeउत्तराखंडऋषिकेश में बंजी जंपिंग हादसा: शिवपुरी में रस्सी टूटी, युवक नीचे गिरा...

ऋषिकेश में बंजी जंपिंग हादसा: शिवपुरी में रस्सी टूटी, युवक नीचे गिरा — वीडियो ने बढ़ाई चिंताएं

शिवपुरी में बंजी जंपिंग का रोमांच बना खतरा, रस्सी टूटते ही युवक नीचे गिरा

ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में बुधवार शाम बंजी जंपिंग के दौरान एक और हादसा सामने आया है। रोमांच की तलाश में पहुंचा एक युवक तब गंभीर रूप से घायल हो गया जब जंप के दौरान उसकी सुरक्षा रस्सी अचानक टूट गई। पूरी घटना मौके पर मौजूद पर्यटकों द्वारा कैमरे में कैद कर ली गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वीडियो में युवक को छलांग लगाते ही नीचे गिरते देखा जा सकता है, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच जाती है। घटना के बाद घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हादसे की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने भी की है, हालांकि एडवेंचर कंपनी की ओर से अभी तक स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।


थोड़े समय में दूसरा बड़ा हादसा, सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली

बीते कुछ ही दिनों में शिवपुरी क्षेत्र में यह दूसरा बंजी जंपिंग हादसा है। इससे पहले भी एक युवा जंप के दौरान घायल हुआ था। लगातार हो रही घटनाओं ने एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बढ़ती भीड़ और बढ़ते व्यवसाय के बीच कई ऑपरेटर जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे।


वायरल वीडियो ने बदली चर्चा की दिशा

जिस वीडियो में युवक रस्सी टूटने के बाद गिरता नजर आ रहा है, उस पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग इस घटना को गंभीर लापरवाही का मामला बता रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


हादसों के बीच भी बढ़ रहा एडवेंचर का क्रेज

इन घटनाओं से इतर शिवपुरी एडवेंचर प्रेमियों का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। हाल ही में ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ने यहां 117 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंप कर दुनिया को चौंका दिया था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें लोगों ने उम्र को सिर्फ संख्या बताते हुए उनकी हिम्मत को सलाम किया।

इसी तरह पैरा खिलाड़ी डॉ. नीरजा गोयल ने भी 109 मीटर से जंप लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। उनका वीडियो भी चर्चाओं में बना हुआ है।


विशेषज्ञों की चेतावनी: रोमांच के साथ जिम्मेदारी भी जरूरी

विशेषज्ञों का कहना है कि बंजी जंपिंग जैसे हाई-एडवेंचर खेलों में हर उपकरण की समय-समय पर जांच आवश्यक है। रस्सी, हार्नेस और हुक की मजबूती ही सुरक्षा की पहली शर्त है।
हालिया हादसों को देखते हुए स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि सभी एडवेंचर सेंटरों की जांच की जाए और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।

बढ़ते हादसे इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि रोमांच का मज़ा तभी सुरक्षित है जब सावधानी और सुरक्षा दोनों का पूरा ध्यान रखा जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments