Monday, December 1, 2025
Homeउत्तराखंडहरिद्वार में सीएम धामी का किसानों ने किया स्वागत, गन्ना मूल्य बढ़ाने...

हरिद्वार में सीएम धामी का किसानों ने किया स्वागत, गन्ना मूल्य बढ़ाने पर जताया आभार

Haridwar News: गन्ना मूल्य वृद्धि से उत्साहित किसानों ने सीएम धामी का जताया आभार

हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री धामी सोमवार को हरिद्वार पहुंचे, जहां गुरुकुल कांगड़ी स्थित हेलिपैड पर बड़ी संख्या में किसान उनका इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर उतरा, किसानों ने जोरदार नारों और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई बढ़ोतरी उनके लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और फसल से बेहतर आमदनी मिल सकेगी।

सीएम धामी ने भी किसानों से मुलाकात के दौरान उन्हें विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार आगे भी किसान-हितैषी फैसले लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक और सुरक्षा इंतजाम मजबूत रहे। भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

गन्ना मूल्य बढ़ोतरी के फैसले के बाद हरिद्वार में किसानों द्वारा किया गया यह स्वागत मुख्यमंत्री के प्रति उनके विश्वास और संतोष को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments