हल्द्वानी। साइबर ठगी का एक और नया मामला सामने आया है। इस बार साइबर ठग ने एनी डेस्क एप्लीकेशन के जरिए एक व्यक्ति के खाते से 74 हजार रूपए की नगदी उड़ा ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है। भारत पब्लिक स्कूल काशीपुर के समीप रहने वाले पंकज तोमर ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की है कि उसने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। जब उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर क्रेडिट के संबंध में जानकारी ली तो खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताने वाले ने क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी ले ली। इस दौरान उसके खाते से 74 हजार की धनराशि क्रेडिट कार्ड से निकाल ली गई है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
एनी डेस्क एप्लीकेशन के जरिए 74 हजार ठगे
RELATED ARTICLES