Wednesday, December 17, 2025
Homeउत्तराखंडनैनीताल में होटल रेट को लेकर सख्ती, कमरों की रेट लिस्ट लगाना...

नैनीताल में होटल रेट को लेकर सख्ती, कमरों की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य; पर्यटकों को मिलेगी राहत

नैनीताल।
नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने बड़ा और राहत भरा कदम उठाया है। अब जिले के किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में कमरों के दाम मनमाने तरीके से नहीं बदले जा सकेंगे। प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए सभी होटलों को अपने परिसर और आधिकारिक वेबसाइट पर कमरों की रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है।

पर्यटन विभाग के अनुसार, अब तक जिले के 50 प्रतिशत से अधिक होटलों और उनकी वेबसाइटों पर टैरिफ से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं थी। इसका फायदा उठाकर कई होटल संचालक सुबह और शाम के समय कमरों के रेट बदल देते थे। सुबह बुकिंग के दौरान एक दर और शाम तक दूसरी दर वसूलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिससे पर्यटकों में नाराजगी बढ़ रही थी।

इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से यह फैसला लिया है। अपर जिलाधिकारी विवेक राय और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि जिले के सभी होटलों में और उनकी वेबसाइट पर कमरों की दरें स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा। निर्देशों का पालन न करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

क्रिसमस और नववर्ष से पहले सख्ती

क्रिसमस और नववर्ष के दौरान नैनीताल में पर्यटकों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। इसी दौरान कमरों के दामों में अनियमित बढ़ोतरी की शिकायतें सबसे अधिक सामने आती हैं। प्रशासन का मानना है कि रेट लिस्ट अनिवार्य होने से होटल कारोबार में पारदर्शिता आएगी और पर्यटकों को उचित दरों पर कमरे उपलब्ध हो सकेंगे।

मॉल रोड पर होंगे विशेष इंतजाम

उधर, क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को खास बनाने के लिए होटल एसोसिएशन ने मॉल रोड पर विशेष इंतजाम शुरू कर दिए हैं। मॉल रोड को बिजली की झालरों से सजाया जाएगा और जगह-जगह मनोरंजन प्वाइंट बनाए जाएंगे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि इन प्वाइंट्स पर पर्यटक संगीत, फोटो और वीडियोग्राफी के साथ उत्सव का आनंद ले सकेंगे।

प्रशासन के इस फैसले से न केवल होटल कारोबार में अनुशासन आएगा, बल्कि नैनीताल आने वाले हजारों पर्यटकों को भी ठहरने के दौरान किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments