Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखण्डबाली उमर में तीन-तीन बार शादी...मां-मौसी की करतूतों ने खोली नाबालिग को...

बाली उमर में तीन-तीन बार शादी…मां-मौसी की करतूतों ने खोली नाबालिग को बेचने की पोल

शादी के नाम पर नाबालिग को बेचने में आरोपी मां सहित पांच महिलाओं को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। पूछताछ में पीड़िता ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग ने बताया कि इससे पहले भी उसे तीन बार अलग-अलग हाथों बेचकर शादी करवाई गई थी। इस पूरी साजिश में पीड़ित नाबालिग की मां, मौसी सहित अन्य महिलाओं का एक गैंग है। यह गैंग कुंवारे लड़कों को झांसा देकर फंसाता था और सौदा और शादी कराने के कुछ दिन बाद नाबालिग को फिर घर वापस ले आता था। पीड़िता के बयानों के आधार पर अब नाबालिग के खरीदार भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। बीती 20 फरवरी को एक महिला ने अपनी सगी बहन सहित कुछ महिलाओं पर नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने का आरोप लगाया था। महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी को बेच दिया है और किसी के साथ उसकी शादी भी करवा दी है। शिकायतकर्ता के आरोपों पर संदेह होने पर जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो मामला परत-दर-परत खुलता गया। निशानदेही पर पुलिस ने बिजनौर के एक घर पर दबिश देकर नाबालिग को छुड़ा लिया और नाबालिग की मां और मौसी, बिचौलिए की भूमिका निभा रही रुद्रपुर की रश्मि कौर के अलावा रायपुर की रहने वाली पड़ोसी महिला परमजीत कौर एवं परमजीत की बेटी सीमा को भी गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को जब पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की तो मामला चौंकाने वाला निकला। एएसपी रुद्रपुर ममता बोहरा के मुताबिक पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी मां के साथ बने महिलाओं के इस गैंग ने इससे पहले उसे रुद्रपुर और रामपुर के रहने वाले युवकों को शादी के नाम पर बेच दिया था। बिजनौर में उसकी तीसरी शादी करायी गई थी। नाबालिग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शादी कराने के कुछ दिनों बाद मां और मौसी किसी बहाने से उसे घर बुला लेती थीं और फिर वापस नहीं भेजती थीं। इसके बाद मेरे कथित ससुरालियों को जेल भेजने की धमकी देकर मामला दबा दिया जाता था। एएसपी ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के बयानों के आधार पर पुलिस किशोरी के खरीदारों से भी पूछताछ करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments