Saturday, December 27, 2025
HomeनेशनलGold Silver Rates: चांदी ने रचा इतिहास, 2.36 लाख रुपये प्रति किलो...

Gold Silver Rates: चांदी ने रचा इतिहास, 2.36 लाख रुपये प्रति किलो के पार; सोना भी ऑल टाइम हाई पर

साल के आखिरी कारोबारी दिनों में कमोडिटी बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेतों और घरेलू स्तर पर बढ़ी मांग के चलते शुक्रवार को चांदी ने ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए नया रिकॉर्ड बना लिया, वहीं सोना भी अपनी अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर पहुंच गया।

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों में 9,350 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे इसका भाव बढ़कर 2,36,350 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 2,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यदि हालिया तेजी पर नजर डालें तो 19 दिसंबर के बाद से अब तक केवल चार कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमत 32,250 रुपये यानी करीब 15.8 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह साल चांदी में निवेश करने वालों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं रहा। 31 दिसंबर 2024 को चांदी का भाव 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो अब तक 1,46,650 रुपये या करीब 163.5 प्रतिशत बढ़ चुका है।

सोने ने भी दिखाया दम
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 1,500 रुपये चढ़कर 1,42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले के सत्र में सोना 1,40,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बाजार आंकड़ों के मुताबिक, इस कैलेंडर वर्ष में सोने ने निवेशकों को लगभग 80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

तेजी के पीछे क्या हैं वजहें
विशेषज्ञों के अनुसार, कीमती धातुओं में इस रिकॉर्ड तेजी के पीछे मजबूत वैश्विक संकेत, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं और साल के अंत में बढ़ी खरीदारी अहम कारण हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है।

मिराए एसेट शेयरखान के प्रवीण सिंह का कहना है कि साल के अंत में कम ट्रेडिंग वॉल्यूम यानी ‘थिन लिक्विडिटी’ के कारण कीमतों में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे तेजी और तेज हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी का जलवा
विदेशी बाजारों में भी चांदी ने नया कीर्तिमान बनाया है। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में चांदी पहली बार 75 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई और 75.63 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गई।

विशेषज्ञों का मानना है कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन, 5जी तकनीक और एआई आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स में बढ़ती औद्योगिक मांग के साथ-साथ आपूर्ति की कमी ने चांदी की कीमतों को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। आने वाले समय में निवेशकों की नजरें फेडरल रिजर्व की नीतियों और वैश्विक भू-राजनीतिक हालात पर बनी रहेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments