Monday, January 5, 2026
Homeअपराधकोटद्वार: सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन के दौरान बवाल, श्रद्धालुओं और...

कोटद्वार: सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन के दौरान बवाल, श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों में मारपीट, तीन घायल

कोटद्वार।
सिद्धपीठ श्री सिद्धबली मंदिर में नववर्ष 2026 के पहले दिन दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं और मंदिर व्यवस्था में लगे स्वयंसेवकों के बीच अचानक विवाद हो गया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई, जिसके बाद मंदिर परिसर में लात-घूंसे, लाठी और पत्थर चलने लगे। इस घटना में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आए तीन श्रद्धालु घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।

जानकारी के अनुसार, रामलीला टीला, मुजफ्फरनगर से श्रद्धालुओं का एक जत्था नववर्ष के अवसर पर सिद्धबली बाबा के दर्शन और मन्नत पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाने के लिए कोटद्वार पहुंचा था। मंदिर में भारी भीड़ के बीच एक महिला श्रद्धालु, जो दूधमुंहे बच्चे को गोद में लिए हुई थी, मन्नत का धागा खोलने के लिए अस्थायी रूप से बंद किए गए शॉर्ट रास्ते से जाने लगी। इस पर व्यवस्था में तैनात स्वयंसेवकों ने उसे रोक दिया, जिससे विवाद शुरू हो गया।

विवाद के बाद बिगड़ा माहौल
आरोप है कि बातचीत के दौरान कुछ स्वयंसेवकों ने संयम खो दिया और शालीनता की मर्यादा भूल बैठे। इसके बाद श्रद्धालुओं और स्वयंसेवकों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। मंदिर परिसर में ही दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, पत्थर और लात-घूंसे चलाए। अचानक हुई इस झड़प से वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए दर्शन व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

पुलिस ने किया हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभालने का प्रयास किया और दोनों पक्षों को अलग किया। हालांकि, तब तक गौरव और कार्तिक समेत मुजफ्फरनगर के तीन श्रद्धालु घायल हो चुके थे। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मंदिर समिति ने बताया मामूली विवाद
दूसरी ओर, मंदिर समिति ने घटना को गंभीर मानने से इनकार किया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जेपी ध्यानी ने कहा कि यह एक छोटा सा विवाद था, जिसे मौके पर ही शांत करा दिया गया। हालांकि, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ हुई मारपीट को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments