खराब मौसम भी धर्मनगरी में शिवभक्तों के कदम नहीं रोक पाया। शनिवार को धर्मनगरी में बारिश के बाद भी कांवड़ यात्रा लगातार जारी रही। सड़कों पर जमा बारिश के पानी ने शिवभक्तों के लिए कुछ परेशानी जरूर पैदा की, लेकिन उसके बाद भी शिवभक्त कांवड़ उठाकर अपने गंतव्य को चलते दिखाई दिए।
कोरोना की पाबंदी खत्म होने के कारण महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त धर्मनगरी पहुंच रहे हैं। शनिवार को अचानक मौसम खराब होने से शिवभक्तों को परेशानी झेलनी पड़ी। खराब मौसम के बाद भी हरकी पैड़ी गंगा घाट बम-बम भोले के स्वर से गुंजायमान रहा। हरकी पैड़ी गंगा घाट से बारिश के बाद भी बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं कांवड़ लेकर अपने गंतव्य को जाते रहे।